अंधविश्वास का काला जाल : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

  • 02-Jul-25 12:33 PM

झालावाड़ ,02 जुलाई (आरएनएस)। झालावाड़ जिले के रायपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे कथित तांत्रिक प्रहलाद मेहर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसने अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह तांत्रिक पैसे दोगुने करने और ऊपरी बाधा दूर करने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 23 जून, 2025 को रायपुर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 जून को प्रहलाद मेहर नाम का तांत्रिक जिसका रायपुर-आजमपुर रोड पर सगस महाराज मंदिर के पास आश्रम है, उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गया। प्रहलाद ने परिवार को झांसा दिया कि वह तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक से उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान करेगा और बेटी पर आई ऊपरी बाधा को दूर कर देगा।
अंधविश्वासी परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी को तांत्रिक के आश्रम भेज दिया। रात भर तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र का दिखावा किया और सभी को वहीं सुला दिया। अगली सुबह जब परिजन जागे तो तांत्रिक और उनकी बेटी दोनों गायब थे। तांत्रिक का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। तत्काल रायपुर थाने में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और वृत्ताधिकारी वृत्त पिड़ावा सुनील कुमार के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के नए प्रावधानों के तहत गहन अनुसंधान और आसूचना संकलन के बाद 26 जून को अपहृत नाबालिग बालिका को केकड़ी अजमेर से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि कथित तांत्रिक प्रहलाद मेहर ने नाबालिग बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया था। मेडिकल बोर्ड द्वारा दुष्कर्म संबंधी मेडिकल जांच कराई गई और बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। तांत्रिक प्रहलाद मेहर पुत्र रतन लाल उम्र 41 साल निवासी ओसाव थाना रायपुर को सोमवार 30 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी बन्ना लाल सहित हैड कांस्टेबल दिलीप कुमार, महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश गुर्जर (आसूचना अधिकारी), हनुमान चौधरी एवं महिला कांस्टेबल मंजू शामिल थी।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment