अक्टूबर के लिए पाकिस्तान के नोमान अली ने जीता पुरस्कार
- 12-Nov-24 09:16 AM
- 0
- 0
0-आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
नईदिल्ली, 12 नवंबर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर नोमान अली को अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता है।उन्होंने पिछले महिले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल किया था।महिलाओं में कीवी टीम की अमेलिया केर ने ये पुरस्कार जीता है।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नोमान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कहर बरपाया था। पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था।आखिरी 2 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 13.85 की उम्दा औसत के साथ 20 विकेट झटके थे।पहले टेस्ट की पहली पारी में नोमान ने 3 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नोमान ने 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे।
नोमान ने ये सम्मान हासिल करने के बाद अपने साथी खिलाडिय़ों और कोच का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा, मुझे आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बेहद खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की, ताकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद मिल सके। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।
रबाडा ने पिछले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने 2 मैचों में 14 विकेट लिए थे।सेंटनर ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी की थी। पहली पारी में उन्होंने 19.3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे।दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।
केर ने टी-20 विश्व कप 2024 में 6 मुकाबलों में 135 रन बनाए थे। इसके साथ 15 विकेट भी झटके थे।पुरस्कार के लिए नामित हुए लौरा वोल्वार्ड्ट ने टी-20 विश्व कप में 44.60 की शानदार औसत के साथ 223 रन बनाए थे। वह टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थी।डिआंड्रा डोटिन ने टूर्नामेंट में 162.16 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में उनके नाम 4 विकेट भी थे।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...