अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा – पीडीए पूरे देश में बनेगा बदलाव की ताक़त

  • 24-Sep-25 02:51 AM

लखनऊ, 24 सितंबर 2025।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश से जन्मी पीडीए की जनचेतना अब पूरे देश के ‘पीड़ित, दुखी और अपमानित’ समाज के लिए संघर्ष की नई आवाज़ बन चुकी है। यह आवाज़ उन वर्गों की है जिन्हें ऐतिहासिक रूप से उपेक्षा और उत्पीड़न झेलना पड़ा और जो आज अपने सम्मान, अधिकार, आरक्षण और पिछड़ेपन से उबरने की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि जहाँ समाज की संख्या कम है, वहाँ भी लोगों को यह समझ आ गया है कि एकजुटता ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है। यही एकजुटता उनके हक की रक्षा करेगी। इसीलिए पीडीए अंतिम पंक्ति के लोगों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान के नवजागरण का नाम है। यही कारण है कि ‘जो पीड़ित वही पीडीए’ के नारे के साथ अब यह समाज देशभर में यह संकल्प ले रहा है कि “पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे, अपनी सरकार बनाएंगे।”अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पीडीए समाज के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव और शोषण हो रहा है। सत्ता संरक्षण में इनके अधिकार छीने जा रहे हैं और इसी कारण भाजपा की बेचैनी और घबराहट साफ दिख रही है।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन गाँवों में पीडीए समाज की संख्या अधिक है, विशेषकर मल्लाह जैसे समाजों में, वहाँ भाजपा सरकार पीडीए पाठशाला खुलने के डर से सीधे स्कूल बंद तो नहीं कर पा रही, लेकिन सत्ता-संरक्षित अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों के जरिए शिक्षकों को न भेजने और झूठी हाज़िरी लगाने का दबाव प्रधानाध्यापकों पर बनाया जा रहा है। यह भी स्कूल बंद कराने की एक नई चाल है। अखिलेश ने चेतावनी दी कि ऐसे अन्यायपूर्ण रवैये और भ्रष्टाचार से उपजा आक्रोश अंततः हिंसक भी हो सकता है।सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने शिक्षा का पूरा माहौल बिगाड़ दिया है और पीडीए समाज को शिक्षा से वंचित रखने की यह साज़िश अब सफल नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि जनता अब पूरी तरह जागरूक है और 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है।
----------------------------------

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment