अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला: बोले– प्रदेश बर्बाद, जनता परेशान

  • 21-Sep-25 02:01 AM

लखनऊ 21 Sep. (आरएनएस ), समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने हर क्षेत्र में जनता का भरोसा तोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहे, अस्पतालों में दवाएं अनुपलब्ध हैं, बिजली की समस्याएं आम हैं और बिल अधिक आते हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा और भ्रष्टाचार, लूट और अन्याय चरम पर हैं।रविवार को इटावा लॉयन सफारी भ्रमण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के साथ भेदभाव हो रहा है। भाजपा सरकार ने नौ बजटों में जनता को कुछ नहीं दिया, सिर्फ झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जाने वाली है और समाजवादी सरकार आने पर कारोबार बढ़ेगा, नौकरियां और रोजगार उपलब्ध होंगे तथा हर वर्ग को न्याय मिलेगा।अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ अन्याय का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खाद और बीज के लिए किसानों को लाइनें लगानी पड़ीं, धरना प्रदर्शन करना पड़ा और फिर भी डीएपी और यूरिया नहीं मिली। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि वे सरकार को हटाएं जो उनकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रही।उन्होंने भाजपा पर अपने विरोधियों, खासकर समाजवादी पार्टी नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाने और षड्यंत्र करने का आरोप भी लगाया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार उपचुनावों में धांधली कर रही है, जाति के हिसाब से पोस्टिंग और मंत्री नियुक्त कर रही है तथा चुनावों में अपने फायदे के लिए वोट पर डकैती कर रही है।अखिलेश यादव ने आर्थिक और विदेश नीति में भाजपा की विफलताओं को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था कमजोर हुई, रुपया गिरा और महंगाई बढ़ी। उन्होंने जीएसटी और टैक्स प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से भारी टैक्स वसूल कर मुनाफा कमाया, लेकिन जनता को राहत नहीं दी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भारत के मित्र देशों की संख्या घट गई और भारतीयों को विदेश में अपमानित होना पड़ा। एच-1बी वीजा पर पाबंदियों से भारतीय कंपनियों और कर्मचारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि जनता ने भाजपा सरकार को समझ लिया है और उनकी असफलताओं के कारण अब समय बदलने वाला है।

---------------------------------------------------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment