अजमेर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन किया ठप, 12 घंटे में 64 मिलीमीटर बरसात, स्कूल बंद, अस्पताल-रेलवे स्टेशन जलमग्न

  • 18-Jul-25 12:26 PM

अजमेर ,18 जुलाई (आरएनएस)। मूसलाधार बारिश ने गुरुवार रात से हुई अजमेर शहर को पानी-पानी कर दिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 12 घंटों में रिकॉर्ड 64 मिलीमीटर (रूरू) बरसात दर्ज की गई है. शहर के मुख्य मार्ग, गलियां और कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, और लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
शहर में चारों ओर जलभराव
बारिश की भीषणता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. शहर के कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है, जिससे निवासियों को भारी परेशानी हो रही है.
जवाहरलाल नेहरू (छ्वरुहृ) हॉस्पिटल के वार्डों में पानी भरने से मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के बाहर भी पानी जमा होने से आवागमन प्रभावित हुआ है. रेलवे स्टेशन परिसर भी पूरी तरह जलमग्न है.
पुष्कर रोड पर मित्तल हॉस्पिटल के बाहर और मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत हो रही है. नगरा क्षेत्र की सुनहरी कॉलोनी और आसपास के इलाके भी पानी में डूबे हैं. वैशाली नगर क्षेत्र की गलियों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक ड्राइवर को अपने टैंपो की छत पर चढऩा पड़ा. श्रीनगर रोड और अलवर गेट क्षेत्र में भी यही हाल है.
नदियां उफान पर, रेड अलर्ट जारी
तेज बारिश के कारण बांडी नदी में पानी का तेज उफान देखा जा रहा है और झरनेश्वर महादेव मंदिर पर झरना बह निकला है. मौसम विभाग ने अजमेर संभाग के लिए भारी बरसात की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (19 जुलाई) भी संभाग में बारिश की संभावना है, जबकि कल (20 जुलाई) मौसम साफ रहने का अनुमान है.
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment