अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का मुख्य गाना जारी, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

  • 09-Jul-25 12:00 AM

रेड 2 की सफलता के बाद अब अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने सन ऑफ सरदार 2 का मुख्य गाना जारी कर दिया है।सन ऑफ सरदार 2 में अजय जबरदस्त डांस करते नजर आएंगे। वह एक बार फिर जस्सी रंधावा के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सन ऑफ सरदार 2 में अजय की जोड़ी पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। इसमें रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment