
अजहर महमूद बने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कार्यवाहक कोच
- 30-Jun-25 09:15 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,30 जून। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को अपनी टेस्ट टीम का मुख्य कोच (कार्यवाहक) नियुक्त किया है। वह आकिब जावेद की जगह लेंगे। बता दें कि जावेद पिछले साल जेसन गिलेस्पी के इस्तीफा के बाद इस जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। पीसीबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महमूद अपने मौजूदा अनुबंध की समाप्ति तक इस पद पर बने रहेंगे।
पीसीबी ने महमूद को कोच बनाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। पीसीबी ने कहा, खेल को लेकर के उनकी गहरी समझ, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की सफलता, उन्हें इस पद के लिए असाधारण रूप से उपयुक्त बनाती है। पीसीबी ने बयान में आगे कहा, बोर्ड को विश्वास है कि अजहर के मार्गदर्शन में टेस्ट टीम वैश्विक मंच पर ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में आगे बढ़ती रहेगी।
महमूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 21 टेस्ट खेल चुके थे, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में 35.94 की औसत से 39 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में 3 शतकों की मदद से 900 रन बनाए थे। महमूद ने 143 वनडे में 39.13 की औसत के साथ 123 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 1,521 रन अपने नाम किए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके।
महमूद के पास कोचिंग का काफी अनुभव है, उन्होंने 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है। उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में भी काम किया था। महमूद पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के साथ उनके गेंदबाजी कोच और इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
कार्यभार संभालने के बाद महमूद का पहला काम अक्टूबर में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अंतिम (9वें) स्थान पर रही थी। पाकिस्तान ने पिछले चक्र में 5 जीत और 9 हार के साथ 27.98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसमें दिसंबर 2023 और अक्टूबर 2024 के बीच लगातार 6 टेस्ट हार भी शामिल हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...