अजित के फैंस को नए साल पर लगा झटका, विदामुयार्ची की रिलीज डेट टली

  • 10-Jan-25 12:00 AM

नए साल पर अजित कुमार के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म विदामुयार्ची को आखिरी वक्त में स्थगित कर दिया गया है। यह फिल्म पहले 10 जनवरी को बड़े धूमधाम से रिलीज होने वाली थी। अजित कुमार के प्रशंसक इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, 31 दिसंबर की रात को फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इस फिल्म को बाद में रिलीज किया जाएगा।लाइका प्रोडक्शंस ने अपने बयान में कहा, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हमारी फिल्म विदामुयार्ची अब पोंगल के दिन रिलीज नहीं होगी। हम अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों को नए साल के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इस पोस्ट में फैंस को यह भी भरोसा दिलाया कि दर्शकों का इंतजार सार्थक होगा।10 जनवरी का दिन किसी भी बड़ी बजट वाली फिल्म के लिए आदर्श रिलीज डेट माना जाता है, क्योंकि पोंगल और संक्रांति के आसपास होने के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन के लिए लंबा वीकेंड मिलता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस तारीख पर रिलीज न होने से विदामुयार्ची पर कितना असप पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समझौते संबंधी मुद्दों की वजह से निर्माताओं को इस फिल्म को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। मगीज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। इसमें अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, आरव, रेजिना कैसांद्रा, राम्या सुब्रमण्यम और निखिल नायर सहायक कलाकारों में शामिल हैं। फिल्म को अपने संगीत से अनिरुद्ध रविचंदर ने सजाया है। सिनेमेटोग्राफर ओम प्रकाश और संपादक एनबी श्रीकांत फिल्म की तकनीकी टीम का हिस्सा हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment