
अडानी समूह को सेबी की क्लीन चिट
- 22-Sep-25 12:15 PM
- 0
- 0
दो साल से ज़्यादा समय से जो हमारे ऊपर मंडरा रहा था, वह हट गया : गौतम अडानी
नई दिल्ली, 22 सितंबर (आरएनएस) । अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने हाल ही में सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। सेबी ने जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की थी और अब इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गौतम अडानी ने कहा, "आज मुझे गर्व है कि दो साल से ज़्यादा समय से जो हमारे ऊपर मंडरा रहा था, वह हट गया है। यह परिणाम न केवल अडानी समूह का है, बल्कि व्यक्तिगत रूप से आप सभी का भी है जो हमारे साथ खड़े रहे, और इस समर्थन के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूँ। सेबी की जांच में पाया गया कि अडानी समूह ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अंदरूनी व्यापार नहीं किया था। जांच के दौरान जिन लेन-देनों की समीक्षा की गई, वे सभी उस समय लागू कानूनों के अनुसार पाए गए। सेबी ने अपने 350 पन्नों के आदेश में स्पष्ट किया कि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स या समूह की अन्य कंपनियों द्वारा कोई धोखाधड़ी, बाजार में हेरफेर या अंदरूनी व्यापार नहीं पाया गया है। गौतम अडानी ने अपने बयान में निवेशकों के समर्थन की सराहना की और कहा कि यह परिणाम उनके अटूट विश्वास और कंपनी में उनके विश्वास के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा, "यह आपका अटूट विश्वास, आपकी ताकत और कंपनी में आपका विश्वास ही था जिसने हमें इस पूरे दौर में सहारा दिया। अडानी समूह ने सेबी की क्लीन चिट के बाद अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात की है। समूह ने अगले पांच वर्षों में 1000 बिलियन (1 लाख करोड़ रुपये) के पूंजीगत निवेश का लक्ष्य रखा है और स्वच्छ ऊर्जा और बैटरी निर्माण जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रहा है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...