अद्रिजा रॉय ने अनुपमा में ली एंट्री, अलीशा परवीन को किया रिप्लेस, निभाएंगी राही का रोल

  • 26-Dec-24 12:00 AM

अनुपमा में इन दिनों काफी फेरबदल दिख रहा है. शो में राही का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने निकाल दिया. उनकी जगह मेकर्स ने एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को कास्ट किया है.अद्रिजा रॉय के साथ शूटिंग शुरू हो गई है. अद्रिजा को शिवम खजूरिया के अपोजिट रोल में देखा जाएगा. मेकर्स ने ऑफिशिय अनाउंसमेंट कर दी है.अद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने बंगाली सीरीज से ही टीवी डेब्यू किया था. वो 2016 में शो बेदिनी मोलुआर कोठा में नजर आई थी.इस शो से उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने और भी बंगाली शो में काम किया.वो दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गाणवाला, जय काली कलकत्तेवाली, बिक्रम बेताल और मौउ एर बारी जैसे शो में नजर आई थीं.2023 में अद्रिजा ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली और खुद को प्रॉमिनेंट फिगर के तौर पर स्टैब्लिश किया. उन्होंने इमली में काम किया.उन्होंने पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में भी काम किया. इस शो में डॉक्टर पालकी खुराना का रोल प्ले किया था.उन्होंने बंगाली फिल्म परिणीता और गोल्पेर मायाजाल में भी काम किया है. अब उन्हें अनुपमा में देखा जाएगा. अद्रिजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment