
अनन्या पांडे की नई फिल्म चांद मेरा दिल का ऐलान, लक्ष्य लालवानी के साथ बनी जोड़ी
- 21-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
पिछली बार अभिनेत्री अनन्या पांडे को फिल्म सीटीआरएल में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।अब अनन्या ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम चांद मेरा दिल है। इस फिल्म में अनन्या की जोड़ी किल के अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ बनी है।यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।चांद मेरा दिल के निर्देशन की कमान विवेक सोनी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।धर्मा प्रोडक्शंस ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है।चांद मेरा दिल से अनन्या और लक्ष्य की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है।अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी की चांद मेरा दिल फिल्म के 4 पोस्टर सामने आए है. जिसमें से एक पोस्टर में, अनन्या और लक्ष्य एक स्वेटर के पीछे अपना मुंह छुपाए हुए दिख रहे हैं. इसके बाद दूसरे पोस्टर में दोनों अपना क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई दिए हैं. जिसमें लक्ष्य अनन्या के कंधे पर अपना सिर रखे मुस्कुराते नजर आए हैं. जबकि तीसरे और चौथे पोस्टर में इस नए कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. चांद मेरा दिल का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. जबकि फिल्म में लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. हालांकि, कब इसकी जानकारी मेकर्स ने साझा नहीं की है.ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानीÓ की तरह यह फिल्म भी हिट होती है या नहीं.
Related Articles
Comments
- No Comments...