अनुराग कश्यप की निशांची का पहला पोस्टर जारी, 19 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
जाने-माने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से फिल्म निशांची को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं इसकी कहानी भी अनुराग ने ही लिखी है। निशांची के जरिए शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब अनुराग ने निशांची का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें ऐश्वर्य समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।निशांची फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। मशहूर अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने लिखा कि धमाका है धमाका। वहीं लेखक-निर्माता आदित्य कृपलानी ने कहा कि आखिरकार पोस्टर आ ही गया। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने लिखा कि अनुराग कश्यप धमाल मचाने वाले हैं, शानदार पोस्टर। अनुराग ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, पोस्टर छपवा दिए हैं, अब लगने वाले हैं। यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में वेदिका पिंटो और मोनिका पनवार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी फिल्म का हिस्सा हैं। पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज और वरुण ग्रोवर जैसे सितारे भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाले हैं।अनुराग कश्यप की फिल्म निशांचीÓ की कहानी दो भाइयों की उलझी हुई जिंदगी पर आधारित है, जिसमें दोनों की रास्ते अलग हैं, लेकिन उनके फैसले उन्हें हमेशा एक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देते हैं। इस फिल्म में रिश्तों के बीच जद्दोजहद दिखाई देगा। अजय राय और रंजन सिंह द्वारा निर्मित फिल्म निशांची से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...

