अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पार, दर्जनों इमारतें जमींदोज-कई गांव नष्ट
- 08-Oct-23 01:21 AM
- 0
- 0
हेरात ,08 अक्टूबर। अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों ने जमकर कहर बरपाया है। भूकंप के कारण अब तक एक हजाार से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों की तादात में लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप की तीव्रती रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। भूकंप के झटकों से कई इमारतें जमींदोज हो गई है, जिससे काफी लोगों केे मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हेरात के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हेरात और अन्य पश्चिमी प्रांतों में भूकंप के कारण एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग अन्य घायल हो गए। हेरात के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरणके प्रांतीय निदेशक मावलावी मूसा अशारी ने कहा कि भूकंप के कारण हेरात के जिंदाजान और घोरियन जिलों के 12 गांव नष्ट हो गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए।
बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है, इसमें कहा गया है कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों को भूकंप प्रभावित परिवारों को मानवीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए सहायता एजेंसियों के साथ अपने आवश्यक प्रयासों का समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...