अफगानिस्तान में भूकंप से मची भीषण तबाही, 500 से ज्यादा की मौत, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

  • 01-Sep-25 09:36 AM

काबुल ,01 सितंबर । अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इन्हें पाकिस्तान के अलावा भारत के दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (स्त्रस्) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास जमीन से मात्र 8 किलोमीटर की गहराई में था। कम गहराई होने की वजह से नुकसान कहीं ज्यादा हुआ। प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने पुष्टि की है कि अकेले नांगहार प्रांत में 509 लोगों की मौत हुई है और हजारों घर तबाह हो गए हैं। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मुख्य भूकंप के करीब 20 मिनट बाद ही उसी इलाके में 4.5 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इस दूसरे झटके ने पहले से ही डरे-सहमे लोगों में और दहशत भर दी।
बता दें कि अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। पिछले एक महीने में ही यह इस देश में आया पांचवां भूकंप है। इससे पहले 7 अक्टूबर, 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप ने यहां भीषण तबाही मचाई थी, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 1,500 लोग मारे गए थे, जबकि तालिबान सरकार ने यह आंकड़ा 4,000 बताया था।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment