अब्दुल्ला के हरदोई जेल आते ही सपाईयों के खिले चेहरे

  • 22-Oct-23 02:03 AM

जेल में अब्दुल्ला से मिलने आए सपा जिला अध्यक्ष को लौटाया गया बैरंग 
आपराधिक छवि के के जिला अध्यक्ष हैं वीरे यादव
हरदोई 22 अक्टूबर (आरएनएस)। बीती शाम सपाइयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 7 वर्ष की सजा आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को दी गई है, कल ही उन्हें भारी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल से हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है।यह सूचना मिलते ही आपराधिक छवि ,कई मुकदमों में दर्ज सपा जिला अध्यक्ष वीरे यादव को रहा नहीं गया और वह पूर्व प्रत्याशी नपा हरदोई राम ज्ञान गुप्ता के साथ अब्दुल्ला से मिलने जेल पहुंचे, जिन्हें जेल के कर्मियों ने मिलने से मना कर दिया।सूत्र बताते हैं कि आपराधिक छवि के लोगों से सुरक्षा कारणों के चलते एहतियात बरता जा रहा है।
00 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment