अब आसमान से होगी दुश्मनों पर नजऱ! भारत लॉन्च करेगा 52 सैटेलाइट, पाक-चीन की बढ़ेगी टेंशन!

  • 30-Jun-25 12:27 PM

नई दिल्ली ,30 जून(आरएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। देश एक या दो नहीं, बल्कि 52 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। ये सभी सैटेलाइट विशेष रूप से सेना के लिए काम करेंगी, जिससे पाकिस्तान समेत दुश्मन देशों के हर कोने पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, सेना के लिए एक विशेष स्पेस डॉक्ट्रिन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी चल रही है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अपने सैटेलाइट सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों की सफलतापूर्वक निगरानी की थी, जिससे सेना को सटीक निशाना साधने में काफी मदद मिली थी।
भारत द्वारा यह सैटेलाइट लॉन्च 'स्पेस बेस्ड सर्विलांस प्रोग्रामÓ (एसबीएस) के तीसरे चरण का हिस्सा है। इस कार्यक्रम को पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दी थी। इसकी कुल लागत 26,968 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 21 सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जबकि शेष 31 सैटेलाइट निजी कंपनियों द्वारा लॉन्च किए जाएंगे। पहली दो सैटेलाइट अगले साल अप्रैल में लॉन्च की जाएंगी, और 2029 के अंत तक सभी 52 सैटेलाइट को तैनात कर दिया जाएगा।
यह 'डिफेंस स्पेस एजेंसीÓ के प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे रक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इन सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने की पूरी कोशिश की जा रही है। फिलहाल, तीन निजी कंपनियों के साथ अनुबंध हो चुका है, और इन सभी को अपने काम को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक, एसबीएस-3 का मुख्य लक्ष्य चीन और पाकिस्तान के अधिक से अधिक क्षेत्रों की निगरानी करना है। इसके अलावा, हिंद महासागर क्षेत्र पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही, स्पेस डॉक्ट्रिन को लेकर भी काम तेजी से चल रहा है। भारतीय वायुसेना तीन उच्च ऊंचाई वाले प्लेटफॉर्म सिस्टम एयरक्राफ्ट की तैयारी में भी जुटी है। ये एयरक्राफ्ट मानव रहित होंगे और सैटेलाइट के आधार पर काम करेंगे।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment