
अब रेलवे पटरी पर मिला अग्निशामक सिलेंडर, रेल कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी; छानबीन शुरू
- 02-Oct-24 01:23 AM
- 0
- 0
कानपुर 02 Oct, (Rns): कानपुर देहात (Kanpur) में बुधवार सुबह अबिंयापुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास डाउन रेल पटरी (Railway Track) पर एक अग्निशामक गैस सिलेंडर (fire extinguisher gas cylinder) पाया गया। इटावा से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिससे हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी के चालक ने अंबियापुर स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर खंभा नंबर 1070/18 के बीच सिलेंडर (cylinder) को देखा। चालक ने तुरंत वाकी-टाकी के जरिए स्टेशन मास्टर नौशाद आलम को जानकारी दी। इसके बाद, रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्टेशन मास्टर ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और जीआरपी झींझक को सूचना दी। जीआरपी चौकी प्रभारी (GRP Outpost Incharge) अर्पित तिवारी, आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय, और आरपीएफ चौकी प्रभारी खजानसिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि सिलेंडर के किसी ट्रेन से गिरने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अन्य सभी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...