अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, उधमपुर के बसंतगढ़ में जैश का एक आतंकवादी ढेर, तीन को घेरा

  • 27-Jun-25 07:31 AM

उधमपुर 27 June (Rns): जम्मू-कश्मीर के जिला उधमपुर के दूरदराज व पहाड़ी क्षेत्र बसंतगढ़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जो समूह का सरगना बताया जा रहा है, जबकि तीन आतंकी अभी भी घेरे में हैं। मारे गए आतंकी और उसके साथियों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।

इन आतंकियों के पास अत्याधुनिक एम-4 कार्बाइन जैसे हथियार हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया गया है और यह सेना की व्हाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। खुफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ के बिहाली जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे आतंकियों के साथ आमना-सामना होने पर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

सुरक्षा बलों का कहना है कि घेरे में अभी तीन आतंकी फंसे हुए हैं, जिनके मारे जाने की संभावना है। आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को बंद करने के लिए विभिन्न दिशाओं से अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं।

अभियान के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में घनी धुंध और वर्षा के कारण कुछ बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन सुरक्षाबल पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ कार्रवाई को आगे बढ़ा रहे हैं।

यह अभियान आगामी अमरनाथ यात्रा (जो तीन जुलाई से शुरू हो रही है) के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment