
अमरोहा में तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत
- 04-Nov-24 08:30 AM
- 0
- 0
अमरोहा ,04 नवंबर (आरएनएस)। यूपी के अमरोहा के गजरौला कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार गजरौला क्षेत्र में एनएच-9 पर चल रही थी। कार की गति तेज होने की वजह से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार की एक साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...