
अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
- 22-Jun-25 09:11 AM
- 0
- 0
0-व्हाट्सएप पर आईएसआई को भेजते थे खुफिया जानकारी
अमृतसर,22 जून (आरएनएस)। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों का गिरफ्तार किया है. अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी और साहिल मसीह उर्फ शाली और राणा जावेद के रूप में हुई है. खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आईएसआई से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंटों के सीधे संपर्क में था. पेन ड्राइव के माध्यम से गुप्त और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था. इस मामले में मुख्य आईएसआई हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है.
डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिए आईएसआई से संपर्क करते थे. पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनके नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है. पुलिस ने उनके फोन को फोरेंसिक जांच और साइबर जांच के लिए भेज दिए हैं. जांच रिपोर्ट के बाद कई राज खुलने की संभावना.
इस जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क के पीछे अन्य सहयोगियों की पहचान करने और इसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए पुलिस जांच कर रही है. पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कई ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे. इस सिलसिले में आम युवाओं से लेकर कई मशहूर यूट्यूबर भी शामिल हैं, जो इस समय जेल में हैं. पुलिस उनसे भी इनके कनेक्शन की जांच कर रही है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...