अमेरिका ने फि़लिस्तीनी-इजऱायली संघर्ष पर संरा सुरक्षा परिषद को मसौदा प्रस्ताव किया वितरित
- 22-Oct-23 12:54 PM
- 0
- 0
न्यूयॉर्क ,22 अक्टूबर। अमेरिका ने गाजा पट्टी में जारी संघर्ष पर एक मसौदा प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को वितरित किया है, जिसमें हमास की निंदा की गई है और इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार को मान्यता दी गई है, लेकिन युद्धविराम का आह्वान नहीं किया गया है। संरा सुरक्षा परिषद के एक सूत्र ने बताया, 'अमेरिका ने लगभग एक घंटे पहले एक मसौदा वितरित किया है।Óइस मसौदे में कहा गया है कि अमेरिका सात अक्टूबर को इजऱायल में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए जघन्य आतंकवादी हमले को स्पष्ट रूप से खारिज और निंदा करता है।
मसौदा प्रस्ताव इजरायल के व्यक्तिगत और सामूहिक आत्मरक्षा के अंतर्निहित अधिकार की भी पुष्टि करता है और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान करता है। साथ ही नागरिकों की सुरक्षा सहित अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करता है।उधर, रूस और ब्राज़ील ने पहले ही मसौदा प्रस्तावों को वीटो कर दिया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...