
अमेरिका में पंजाबी युवक को पुलिस ने गोलियों से भूना, सरेआम लहरा रहा था हथियार
- 30-Aug-25 11:38 AM
- 0
- 0
वाङ्क्षशगटन ,30 अगस्त । अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सिख समुदाय के एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी। वह बीच सड़क पर तलवार लहरा रहा था। अमेरिका में रहते सिख समुदाय का दावा है कि वह गतका कर रहा था। इस पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मृतक की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट एलएपीडी के अनुसार डाउनटाउन में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना के पास गुरप्रीत सिंह सड़क पर लोगों को धारदार हथियार दिखाकर धमका रहा था। पुलिस ने उसे हथियार छोडऩे के लिए कहा, लेकिन उसने बात नहीं मानी।
यह घटना 13 जुलाई की सुबह हुई थी, लेकिन हाल ही में पुलिस ने इसका बॉडीकैम वीडियो जारी किया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। पुलिस ने यह भी दावा किया कि युवक को कई बार हथियार छोडऩे के लिए कहा, लेकिन उसने आदेश नहीं माना। वह पुलिस पर हमला करने लगा, तो उस पर गोली चलाई गई।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...