
अमेरिका में फिर भारतीय निशाने पर, दोस्त, तुम ठीक हो? पूछने की कीमत बिजनेसमैन ने जान देकर चुकाई
- 06-Oct-25 10:48 AM
- 0
- 0
पिट्सबर्ग ,06 अक्टूबर । अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर हो रहे जानलेवा हमलों की शृंखला में एक और दुखद घटना जुड़ गई है। पेंसिल्वेनिया राज्य के पिट्सबर्ग में शुक्रवार (3 अक्टूबर, 2025) की दोपहर, 51 वर्षीय भारतीय मोटल मालिक राकेश एहगाबन की पॉइंट-ब्लैंक रेंज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वे अपने मोटल की पार्किंग में हो रहे एक झगड़े को शांत कराने गए थे और हमलावर से इंसानियत के नाते पूछा था, क्या तुम ठीक हो दोस्त?
स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली वारदात पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप स्थित राकेश के मोटल के बाहर हुई। 37 वर्षीय आरोपी स्टेनली यूजीन वेस्ट अपनी एक महिला साथी से पार्किंग में झगड़ रहा था। शोर सुनकर राकेश बाहर निकले और उन्होंने माहौल शांत करने की कोशिश की। मोटल के सर्विलांस कैमरे में कैद हुई फुटेज के अनुसार, राकेश ने बंदूक लिए खड़े स्टेनली से पूछा, क्या तुम ठीक हो दोस्त?। इसके जवाब में स्टेनली ने अपनी बंदूक उठाई और राकेश के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राकेश की हत्या करने से कुछ ही देर पहले आरोपी स्टेनली ने अपनी महिला साथी को भी गोली मारी थी। महिला अपनी कार में एक बच्चे के साथ बैठी थी, तभी स्टेनली ने उसकी गर्दन पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद महिला किसी तरह गाड़ी चलाकर पास के एक ऑटो सर्विस सेंटर तक पहुंची, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि पिछली सीट पर बैठा बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।
राकेश की हत्या करने के बाद आरोपी स्टेनली पास में खड़ी एक यू-हॉल वैन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में घेर लिया। जब पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो उसने अधिकारियों पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी स्टेनली को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तारी दस्तावेजों के अनुसार, हमलावर की यह हरकत पूरी तरह से जानबूझकर और बिना किसी उकसावे के की गई थी।
यह सनसनीखेज वारदात कुछ ही हफ्ते पहले डलास में हुई उस घटना की याद दिलाती है, जहां 50 वर्षीय भारतीय चंद्रमौली नागमल्लैया की एक मोटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इन लगातार हो रही घटनाओं ने अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...