अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिनिधि सभा में 6 भारतीय-अमेरिकी चुने गए

  • 07-Nov-24 01:32 AM

वाशिंगटन, 07 नवंबर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ निचले सदन प्रतिनिधि सभा और उच्च सदन सीनेट के लिए भी मतदान हुए हैं और इस बार प्रतिनिधि सभा में भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसियों की संख्या बढ़ गई है।मौजूदा चुनाव में 6 भारतीय-अमेरिकी ने प्रतिनिधि सभा में सीटें हासिल की है, जिससे कांग्रेस में इनकी संख्या बढ़कर 5 से 6 हो गई है।समोसा कॉकस के नाम से जाना जाने वाला सांसदों का यह समूह अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की शक्तिशाली आवाज बन गया है।
प्रतिनिधि सभा के लिए कैलिफोर्निया से अमी बेरा और रो खन्ना, इलिनोइस से राजा कृष्णमूर्ति, वाशिंगटन से प्रमिला जयपाल, मिशिगन से श्रीथानेदार और वर्जीनिया से सुहास सुब्रमण्यम चुने गए हैं।सुहास के अलावा सभी पांचों को दोबारा चुना गया है। सुहास वकील हैं और उन्होंने 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए कड़े मुकाबले में रिपब्लिकन माइक क्लैंसी को हराया है।श्रीथानेदार दूसरी बार, राजा और रो खन्ना 5वीं बार जीते हैं। एरिजोना से अमीश शाह आगे हैं। वह जीत सकते हैं।
भारत के लोकसभा और राज्यसभा की तरह अमेरिका में प्रतिनिधि सभा और सीनेट है। प्रतिनिधि सभा में 435 सदस्य होते हैं, जिनका कार्यकाल 2 साल के लिए होता है। सीनेट में 100 सदस्य 6 साल के लिए होते हैं।सभी राज्यों में आबादी के हिसाब से प्रतिनिधि सभा में सीटें होती हैं, जैसे- कैलिफोर्निया आबादी के मामले में सबसे बड़ा राज्य है, लिहाजा यहां 52 हैं, जो अपने-अपने कांग्रेसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।कई राज्यों में 1-1 सांसद हैं।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment