अमेरिका में वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स की एंट्री पर लगाया बैन, ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन

  • 06-Feb-25 11:48 AM

वाशिंगटन ,06 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की एंट्री बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाडिय़ों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।
इस आदेश का नाम 'कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्सÓ हैं, जिसके तहत न्याय और शिक्षा विभागों सहित संघीय एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की पूरी छूट दी गई है कि फेडरल फंडिंग हासिल कर रही संस्थाएं ट्रंप प्रशासन के नियमों के अनुसार काम करें, जिसमें जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर है। इस फैसले के बाद व्हाइट हाउस कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह आदेश ट्रंप के उस वादे का नतीजा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को खेलों में समान मौके दिए जाने की बात कही थी।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment