अमेरिकी चुनाव का काउंटडाउन शुरू : अब तक 3 करोड़ लोगों ने की एडवांस वोटिंग
- 25-Oct-24 12:05 PM
- 0
- 0
न्यूयार्क ,25 अक्टूबर । अमेरिका ने अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए कमर कस ली है। पांच नवंबर को राष्ट्र अपना नया राष्ट्रपति चुनेगा। इसके लिए एडवांस वोटिंग हो रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा इलेक्शन लैब के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 3 करोड़ लोग एडवांस वोटिंग कर चुके हैं।इनमें से अधिकतर वोटिंग मेल के जरिए हुई है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए प्री-पोल के दौरान अब तक लगभग 3 करोड़ लोग वोटिंग कर चुके हैं। अमेरिका में एडवांस वोटिंग भी आम चुनावों की तरह डाक या फिर व्यक्तिगत तौर पर पोलिंग सेंटर पर जाकर होती है।
इस बार भी जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, एडवांस पोलिंग बढ़ती जा रही है। इस बार प्री-पोल वोटिंग में लोग बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 2020 में हुई एडवांस वोटिंग का रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है। उस समय 10 करोड़ लोगों ने एडवांस वोटिंग की थी।
2020 में लगभग 60 प्रतिशत डेमोक्रेट और 32 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं ने मेल के जरिए वोट दिया था। पिछले चुनाव में प्री-पोल में बाइडेन को इसका फायदा मिला था। प्री-पोल सर्वे में ट्रंप को 47 फीसदी जबकि कमला हैरिस को 45 फीसदी वोट मिले हैं। ये सर्वे 19 से 22 अक्तूबर के बीच 1500 रजिस्टर्ड वोटर्स के बीच किया गया था। इस सर्वे में कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप को तरजीह दी।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...