अरब सागर में सिंगापुर मालवाहक जहाज हादसा, 4 लापता क्रू मेंबर का अब तक नहीं चला पता

  • 10-Jun-25 08:53 AM

मंगलुरु,10 जून (आरएनएस)। अरब सागर में सिंगापुर के मालवाहक जहाज में आग लगने की घटना के बाद लापता हुए 4 क्रू मेंबर का पता अब तक नहीं चल सका है. वहीं, भारतीय नौसेना ने 22 में से 18 क्रू मेंबर्स को बचा लिया है. बचाए गए कर्मियों में से पांच घायल हो गए और दो की हालत गंभीर है.
बता दें कि केरल के कोझिकोड से 72 नॉटिकल मील दूर एक मालवाहक जहाज में अचानक भीषण आग लगने की घटना सोमवार को सामने आई थी. बताया जाता है कि जहाज पर रखे कंटेनरों में विस्फोट हो गया था. जहाज कोलंबो से महाराष्ट्र के न्हावा शेवी पोर्ट की ओर जा रहा था.
सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर शिप (एमवी वान हाई 503) में लगी भीषण आग के बाद क्रू मेंबर्स समुद्र में कूद गए थे. बाद में भारतीय नौसेना ने उन्हें बचा लिया. बचाए गए क्रू मेंबर्स को मंगलुरु में न्यू मंगलुरु पोर्ट अथॉरिटी (एनएमपीए) पनमबुर लाया गया. भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि घटना में क्रू मेंबर्स के चार सदस्य अभी भी लापता हैं.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment