अलग अलग दो व्यक्तियों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

  • 11-Jun-25 02:34 AM

0-पुलिस मामले की जांच में जुटी 
कुशीनगर, 11 जून (आरएनएस)। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। 
एसपी मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज दिनांक 11/06/2025 को कसया थाना क्षेत्र के भरौली में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच किया गया तो जांच के क्रम में मृतक की पहचान भास्कर त्रिपाठी पुत्र दिग्विजयनाथ त्रिपाठी निवासी भरौली थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 38 वर्ष के रुप में हुई है। मृतक के संबंध में दिनांक 10/06/2025 को थाना कसया पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इसी तरह आज दिनांक 11/06/2025 को सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया भोकरिया नौका टोला के बड़ी नहर के पीच रोड के किनारे झाड़ी में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची तो जांच के क्रम में मृतक की पहचान अनिल यादव पुत्र बब्बन यादव पता सखवनिया बतरडेरा थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 30 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस ने नियमानुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। शव से कुछ दूरी पर एक अपाची मोटर साइकिल वाहन सं0 यूपी 57 एएच 9426 को बरामद किया है। मुकामी पुलिस प्रकरण में गहराई से छानबीन में जुट गई है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश कुमार सिंह बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment