अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले तनाव बढ़ा, रूस ने रखी शर्त- -1पूरा डोनेत्स्क दोÓ, यूक्रेन ने ठुकराया

  • 13-Aug-25 10:40 AM

ब्रसेल्स/कीव ,13 अगस्त ।  अमेरिका के अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम पर होने वाली अहम वार्ता से पहले माहौल गरमा गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि रूस युद्धविराम के बदले पूरे डोनेत्स्क क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण चाहता है, जिसे यूक्रेन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।
आगामी शुक्रवार को होने वाली इस उच्च-स्तरीय वार्ता से ठीक पहले, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन डोनेत्स्क के उस बचे हुए 30 प्रतिशत हिस्से (लगभग 9,000 वर्ग किलोमीटर) से भी अपनी सेना हटा ले, जिस पर फिलहाल उसका नियंत्रण है। जेलेंस्की ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से पीछे हटना असंवैधानिक होगा। ऐसा करना भविष्य में रूस को फिर से हमला करने के लिए प्रोत्साहित करने जैसा होगा।
जेलेंस्की के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें रूस की इन मांगों से अवगत कराया है। यदि यूक्रेन इस शर्त पर सहमत होता है, तो रूस को पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र डोनबास पर लगभग पूरा नियंत्रण मिल जाएगा, जो रूस का एक पुराना लक्ष्य रहा है।
वहीं दूसरी ओर, अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस वार्ता पर अपनी राय रखी है। सोमवार को व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने रूस के साथ सामान्य व्यापार संबंधों की बहाली की संभावना जताई। अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा कि पुतिन से मुलाकात के पहले दो मिनट में ही उन्हें पता चल जाएगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं।
अब दुनिया की निगाहें शुक्रवार को होने वाली इस बैठक पर टिकी हैं, जहाँ यूक्रेन के कड़े रुख के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच संघर्ष विराम की शर्तों पर बातचीत एक चुनौतीपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment