
अली ने संभाली अतीक गैंग की कमान
- 22-Oct-25 01:37 AM
- 0
- 0
माफिया पिता के नक्शेकदम पर, जेल से ऑपरेट कर रहा गैंग
आईएस-227 के कई सदस्य नैनी जेल में बंद
प्रयागराज 22 oct, (आरएनएस )। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के मारे जाने के बाद भले ही उसके गैंग आईएस-227 को पुलिस ने कमजोर करने की कोशिश की हो, लेकिन हालिया घटनाक्रम बताते हैं कि अब इस गैंग की कमान उसके बेटे अली अहमद ने संभाल ली है। प्रयागराज से झांसी जेल भेजे जाने के दौरान अली के तेवरों और बयानबाजी ने इस बात पर मुहर लगा दी कि वह अब पूरी तरह अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध पाई जा रही थीं। जेल प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि वह जेल के भीतर से ही अपने गैंग के सदस्यों को हुक्म दे रहा है। उसकी हरकतों से जेल का माहौल प्रभावित हो रहा था। यही वजह रही कि कुछ समय पहले अली को नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया। नैनी जेल में छापेमारी के दौरान अली अहमद के पास से कैश बरामद हुआ था। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान लापरवाही और मिलीभगत के आरोप में डिप्टी जेलर समेत दो को निलंबित कर दिया गया। यह घटना अली के जेल के भीतर बढ़ते नेटवर्क का इशारा थी।
अली अहमद के अलावा आईएस-227 गैंग के कई सक्रिय सदस्य वर्तमान में नैनी जेल में ही बंद हैं। इनमें उसके करीबी सैफ माया असद कालिया समेत अन्य गुर्गों के नाम शामिल हैं। अतीक अहमद का बेहद भरोसेमंद खान शौलत हनीफ भी नैनी जेल में ही बंद है। सूत्र बताते हैं कि अली की इन सभी से लगातार मुलाकात होती रही, जिससे गैंग का नेटवर्क जेल के अंदर ही मजबूत होता रहा।
पिछले साल प्रयागराज पुलिस ने गैंग चार्ट तयार किया था, जिसमें यह साफ बताया गया था कि अली अहमद ही इस गैंग का लीडर है। इस चार्ट में कुल 15 नाम शामिल किए गए थे। इनमें अली के अलावा उसका बड़ा भाई उमर, फूफा अखलाक अहमद और उमेश पाल हत्याकांड के 10 अन्य आरोपी भी शामिल थे। गैंग चार्ट में कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। इनमें साबिर, गुड्डू मुस्लिम और अरमान जैसे नाम हैं, जो उमेश पाल हत्याकांड के बाद से करीब ढाई साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इन तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस का मानना है कि ये सभी अब भी अली के इशारों पर ही सक्रिय हैं और गैंग की ओर से संगठित अपराध की कोशिशें जारी हैं।
सूत्रों के अनुसार, अली अहमद के कई करीबी गैंग सदस्य वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। इनमें आरिफ खचौली का नाम प्रमुख है। कहा जा रहा है कि बाहर रहकर ये सभी लोग अली के इशारे पर काम कर रहे हैं। प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर जिलों में इन गैंग सदस्यों की गतिविधियां समय-समय पर देखी गई हैं। पुलिस अब इन सभी की निगरानी बढ़ाने में जुटी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...