अली फजल-ऋचा चड्ढा की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की रिलीज डेट आई सामने, 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म

  • 12-Dec-24 12:00 AM

ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी पहली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म, दर्शकों को सपनों, उम्मीदों, इमोशनल स्ट्रगल्स और उम्र के आने वाले पलों के रोलरकोस्टर पर ले जाती है. ये फिल्म ऋचा चड्ढा और अली फजल की पुशिंग बटन्स स्टूडियो की पहली प्रोडक्शन है.गर्ल्स विल बी गर्ल्स की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. नवोदित कलाकार प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसरुति स्टारर ये फिल्म 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.गर्ल्स विल बी गर्ल्स को शुचि तलाती ने लिखा है जो की उनकी फीचर फिल्म डायरेक्शन की पहली फिल्म है. फिल्म एक इंडो-फ्रेंच जॉइंट प्रोडक्शन, पॉपुलर एडल्ट ड्रामा को पुशिंग बटन्स स्टूडियो, डोल्से वीटा फिल्म्स और क्रॉलिंग एंगल फिल्म्स के बैनर तले ऋचा चड्ढा, क्लेयर चेसगैन, शुचि तलाटी और अली फजल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.गर्ल्स विल बी गर्ल्स की को-प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा ने बताया- गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक ऐसी फिल्म है जो एडल्ट्स के कच्चे और सर्टिफाइड एक्सपीरियंस को दिखाती है, जो एडल्ट होने की चुनौतियों की खोज करते हुए टीनएजर्स की विद्रोही भावना को दिखाती है, जहां जेनरेशन गैप होता है और आजादी के लिए स्ट्रगल आम बात है. हम इस बात से डिलाइडेट हैं कि हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट का विषय दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आया है.गर्ल्स विल बी गर्ल्स का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हिआ था, जहां इसने दो अवॉर्ड जीते. इनमें से एक वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कैटेगिरी में द ऑडियंस अवार्ड था. दूसरा स्पेशल जूरी अवॉर्ड, लॉस एंजिल्स में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी अवॉर्ड, जकार्ता इंटरनेशनल फेस्टिवल और बियारिट्ज़ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और ट्रांसिल्वेनिया ट्रॉफी शामिल हैं. फिल्म को ममी में चार अवॉर्ड भी मिले. इसके अलावा गर्ल्स विल बी गर्ल्स की कान्स, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीनिंग हुई थी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment