
असम में जंगली हाथियों के हमले में महिला की मौत
- 17-Oct-23 07:23 AM
- 0
- 0
गुवाहाटी 17 Oct, (Rns): असम के गोलपाड़ा जिले में मंगलवार को जंगली हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना भालुकडुबी इलाके में हुई जब महिला सुबह की सैर पर थी। उसकी पहचान महबूबा आलम अहमद के रूप में हुई है। अचानक, उसी क्षेत्र से गुज़र रहे तीन जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
गोलपाड़ा के प्रभागीय वन अधिकारी तेजस मारिस्वामी ने बताया, “महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।” अधिकारी के मुताबिक, दुर्भाग्य से महिला हाथियों के झुंड के सामने आ गई। मारिस्वामी ने कहा, “हमने उस इलाके में जंगली हाथियों की नियमित गतिविधियों को देखा है।”
Related Articles
Comments
- No Comments...