असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई

  • 10-Jun-25 08:54 AM

गुवाहाटी,10 जून (आरएनएस)। असम में सोमवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत हैं. हालांकि राज्य में बाढ़ से संबंधित एक और मौत की सूचना मिली जिससे इस मौसम में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार भूस्खलन से संबंधित मौतों समेत मरने वालों की कुल संख्या 27 तक पहुंच गई.
बाढ़ को लेकर जारी लेटेस्ट रिपोर्ट में एएसडीएमए की ओर से कहा गया है कि प्रमुख नदियों का जल स्तर कम हो गया है. वर्तमान में कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है, लेकिन राज्य के नौ जिले प्रभावित हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 1.63 लाख हो गई है, जो पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है.
हैलाकांडी, कामरूप, श्रीभूमि, मोरीगांव, कछार, गोलाघाट, नागांव, कामरूप (एम), लखीमपुर. इनमें से श्रीभूमि सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 121847 लोग प्रभावित हैं. इसके बाद हैलाकांडी में 33,838 लोग प्रभावित हुए. एएसडीएमए ने अपने बुलेटिन में कहा कि श्रीभूमि जिला मुख्यालय से हताहत के बारे में ताजा रिपोर्ट आयी थी.
सरकार ने प्रभावित जिलों में 43 राहत शिविर स्थापित किए. इनमें 6000 से अधिक विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 48 राहत वितरण केंद्र भी चालू हैं.
3500 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जलमग्न है. इससे संभावित फसल नुकसान की चिंता बढ़ गई है. बाढ़ के चलते वन्यजीव और पशुधन बहुत अधिक प्रभावित हुए. इस दौरान 8 जानवरों की मौत हो गई. साथ ही 1.13 लाख से अधिक जानवर प्रभावित हुए.
बारिश के कम होने और नदी के स्तर के गिरने के साथ स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है. एएसडीएमए ने संकेत दिया है कि निरंतर शुष्क मौसम से आने वाले दिनों में बाढ़ के पानी की तेजी से कमी आने की संभावना है.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment