अहमदाबाद विमान हादसा: करीब 200 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए, कुछ शवों की पहचान हुई

  • 13-Jun-25 12:27 PM

अहमदाबाद,13 जून (आरएनएस)। अहमदाबाद में बीते दिन हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 241 लोग विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे। बाकी लोग विमान जिस इमारत से टकराया, उसमें थे।
हादसे में ज्यादातर शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनकी पहचान डीएनए सैंपलिंग के जरिए की जा रही है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं, जिसके बाद कुछ शवों की पहचान हो गई है।
गुजरात एटीएस ने विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बरामद किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, यह एक डीवीआर है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। फोरेंसिक टीम जल्द ही यहां आएगी।
घटनास्थल पर आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी जांच के लिए पहुंची। अहमदाबाद पुलिस भी स्निफर डॉग लेकर घटनास्थल पर पहुंची, ताकि मलबे में दबे किसी और जीवित व्यक्ति की तलाश की जा सके।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के अपने समकक्षों से बात की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बता दें कि विमान में इन तीनों देशों के यात्री भी सवार थे।
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कारणों की जांच का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया फिर सिविल अस्पताल में पीडि़तों से मिले।
प्रधानमंत्री ने घटना के एकमात्र जीवित बचे शख्स से भी मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान बचाव प्रयासों, पीडि़तों की पहचान और प्रभावित परिवारों के लिए सहायता उपायों पर चर्चा हुई।
घटना के बाद ब्रिटेन ने एक जांच टीम अहमदाबाद भेजी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने कहा, जांच चल रही है। हमने जांच टीम भेज दी है। इस जांच की जिम्मेदारी हमारे विदेश मंत्री संभाल रहे हैं। हम सच्चाई जानने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन भी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल का दौरा किया।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment