
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सुरक्षा सख्त, एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर की 5 उड़ानें रद्द
- 17-Jun-25 02:10 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,17 जून (आरएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का एयर इंडिया एआई-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा जांच सख्त हो गई है।
मंगलवार को दिल्ली-पेरिस एआई-143 समेत एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। सभी उड़ानों को रद्द करने के पीछे तकनीकी कारण बताया गया है। सभी विमान बोइंग ड्रीमलाइनर थे।
उड़ानों के रद्द होने से यात्री डरे हुए हैं, वहीं एयरलाइंस सुरक्षा कारणों का हवाला दे रही है।
मंगलवार सुबह खबर आई थी कि सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली एयर इंडिया एआई-180 उड़ान को कोलकाता उतारने के बाद उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला।
विमान जांच में 3 घंटे के अधिक समय लग गया, जिसके चलते यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।
इसके बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली की एयर इंडिया की एआई-159 में उड़ान पूर्व जांच के दौरान तकनीकी गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद इसे भी रद्द कर दिया गया।
इससे बाद दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया एआई-143 उड़ान 17 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी जांच में यह भी गड़बड़ पाई गई और इसे रद्द कर दिया।
इसके बाद 18 जून को पेरिस के चार्ल्स डी गॉल (जीडीजी) हवाई अड्डे से दिल्ली आने वाली एआई-142 को भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया।
लंदन-अमृतसर एयर इंडिया एआई-170 भी मंगलवार को अतिरिक्त एहतियाती जांच के कारण रद्द कर दी गई।
एयर इंडिया ने मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुईं 5 उड़ानों को लेकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अलग-अलग विमानों को लेकर यात्रा परामर्श जारी किया है।
उसने यात्रियों को पैसे वापसी, होटल उपलब्ध कराने और वैकल्पिक सुविधा का विकल्प दिया। दिल्ली-पेरिस और अहमदाबाद-लंदन उड़ान के रद्द होने पर उसने तकनीकी समस्या की बात स्वीकारी है।
लंदन-अमृतसर उड़ान रद्द होने पर उसने कहा कि हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और अतिरिक्त एहतियाती जांच के कारण विमान उपलब्ध नहीं हो सका।
सोमवार को हांगकांग-दिल्ली एयर इंडिया एआई-315 को तकनीकी समस्या के आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा था। इसके अलावा लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से चेन्नई आने वाली ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट (बीए-35) भी तकनीकी खराबी के कारण लौट गई। दोनों ड्रीमलाइनर विमान थे।
गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग ड्रीमलाइनर एयर इंडिया एआई-171 कुछ सेंकेड में ही बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के समय विमान में 242 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी हादसे में मौत हो गई। जमीन पर करीब 30 लोगों की मौत हुई है।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बोइंग ड्रीमलाइनर को लेकर यात्रियों में डर बैठक गया है। एयर इंडिया के जिन विमानों में मंगलवार को तकनीकी खराबी आई है, वो सभी बोइंग के हैं, जिसमें 3 ड्रीमलाइनर हैं।
बोइंग ड्रीमलाइनर लंबी दूरी के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए यात्री विमान हैं, जिन्हें 2011 में लॉन्च किया गया था।
एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बेड़े में एक दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विमानन प्राधिकरण भी इसको लेकर सख्त है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...