अहमदाबाद विमान हादसे पर आया पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का बयान

  • 12-Jun-25 01:59 AM

नईदिल्ली,12 जून (आरएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया है।
मोदी ने एक्स पर लिखा, अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहलाने वाली घटना है। दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो सहायता के लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहलाने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं। हर जीवन, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और हालात का जायजा लेने को कहा है।
शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी से भी बात की है।
शाह ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि विमान हादसे को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के हवाई पट्टी संख्या 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान मेघानीनगर में गिर गया।
हादसे के बाद भयानक धुएं का गुबार दूर तक उठता दिखा। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे।
मौके पर बचाव अभियान जारी है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment