
अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा का दबदबा कायम, बंपर कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, अब बस छावा का रिकॉर्ड टूटना बाकी
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया है. देशभर में चर्चित फिल्म सैयारा अपनी रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी है और आज 28 जुलाई को फिल्म अपने दूसरे सोमवार में एंटर कर चुकी है. फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म सैयारा की खूब हाइप है और लोग इसे थिएटर में जाकर देख रहे हैं. फिल्म सैयारा ने 10वें दिन (दूसरे रविवार) बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और इन 10 दिनों में फिल्म ने कुल कितनी कमाई कर ली है.सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसी के साथ फिल्म ने भारत में 247.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 327.64 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ साल 2025 की बड़ी फिल्में (गेम चेंजर, थांडरम, रेड 2, हाउसफुल 5, संक्रांतिकी वस्तुनम, एल 2- एंपुरन) को पछाड़ दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. सैयारा के सामने बस छावा (601.54 करोड़ रुपये घरेलू) और वर्ल्डवाइज (716.68 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड है, जिसे तोडऩे में सैयारा के पसीने छूट सकते हैं.मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने ऑफिशियली वर्ल्डवाइड 256 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें भारत में ग्रॉस कलेक्शन 212.50 करोड़ रुपये, (नेट कलेक्शन 175.25 करोड़ रुपये), ओवरसीज में 43.50 करोड़ रुपये (ग्रॉस) कमाए थे. इसी के साथ सैयारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गुड बैड अगली (248.25 करोड़ रुपये), रेड 2 ( 237 करोड़ रुपये) , थांडरम (234.5 करोड़ रुपये) और गेम चेंजर (186 करोड़ रुपये)जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है. बता दें, फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, सुपरमैन, जुरासिक पाकर्: वर्ल्ड रीबर्थ, फन्टेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स समेत कई फिल्में चल रही हैं. इन सबके बीच सैयारा की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है.
Related Articles
Comments
- No Comments...