आंखों की गुस्ताखियां का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, जुबिन नौटियाल की आवाज में गूंजा अधूरी मोहब्बत का जादू
- 24-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड की आगामी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म आंखों की गुस्ताखियांÓ इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की इस नई जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है। अब जब फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी कर दिया गया है, तो उस उत्साह को एक भावनात्मक रंग भी मिल गया है।इस गाने में न सिर्फ धुन और बोल काबिले-तारीफ हैं, बल्कि विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री भी दर्शकों को गहराई से छूती है। टाइटल ट्रैक में बिना शब्दों के भी बहुत कुछ कहा गया है कभी एक नजर, तो कभी एक खामोश पल।जुबिन नौटियाल की मखमली आवाज़ में सजी यह मेलोडी प्यार, बिछडऩ और अधूरे रिश्तों की टीस को बेहद शिद्दत से बयां करती है। विशाल मिश्रा द्वारा रचित संगीत और लिखे गए दिल को छूने वाले बोल इस गीत को खास बनाते हैं।आंखों की गुस्ताखियांÓ उन कहानियों में से एक है, जो प्यार की शुरुआत को बेहद मासूम और दिलकश अंदाज़ में दिखाती है। जहां पहली नजर की हलचल, चुपचाप बहती भावनाएं और एक तरफा मोहब्बत की कसक सबकुछ बड़ी खूबसूरती से बुना गया है।शनाया कपूर, जो इस फिल्म से एक गंभीर अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं, विक्रांत मैसी के साथ एक नई तरह की केमिस्ट्री लेकर आई हैं। दोनों की अभिनय शैली में परिपक्वता और सच्चाई साफ झलकती है।आंखों की गुस्ताखियांÓ को ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का निर्माण मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने किया है। निर्देशन की कमान संतोश सिंह ने संभाली है, जबकि इसकी कहानी मानसी बागला की लेखनी से निकली है। फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके साथ एक बार फिर बॉलीवुड में क्लासिक रोमांस की वापसी की उम्मीद की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

