पाकिस्तान से टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को किया फोन
- 01-May-25 03:09 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
0-हेड टू हेड रिकॉर्ड के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
जयपुर, 01 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 50 वें मुकाबले में आज (1 मई) मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में मुंबई इंडियंस का लक्ष्य लगातार छठी जीत दर्ज करना होगा, जबकि राजस्थान का लक्ष्य मैच जीतकर अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखना होगा. क्योंकि राहुल द्रविड़ की टीम 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है, और इसके अभी चार मैच बाकी है.
अगह राजस्थान अपने चारों मैच जीत जाता है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा. लेकिन अगर वो एक भी मैच गंवाते हैं तो सीएसके के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्हें इस सीजन की शुरुआत काफी खराब की थी लेकिन आखिरी के पांच मैच जीतकर अब वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 10 मैचों के बाद 6 जीत और 4 हार के साथ कुल 12 प्वाइंट्स हैं. उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के दो मैच और जीतने होंगे.
दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में कदम रखेंगी. राजस्थान ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को बुरी तरह से हराया था, जिसमें उन्होंने 210 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही चेज करके नया रिकॉर्ड बना दिया था, क्योंकि ये टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 200+ रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड था. उस मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड तोड़ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. इस वजह से इस मैच में भी सबकी नजरें वैभव पर ही टिकी होंगी.
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में लखनऊ को 54 रनों से हराकर लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज की थी. उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे और फिर लखनऊ की टीम को 161 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. टीम में जसप्रीत बुमराह के आने से गेंदबाजी युनिट बेहतर हुई है, जबकि रोहित शर्मा के फार्म में आने से उनकी बल्लेबाजी में भी दमखम दिख रहा है. इसी वजह से मुंबई अब प्लेऑफ में पहुंचने के करीब पहुंच गई है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दी है. क्योंकि आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक एमआई और आरआर 29 मैचों में आमने सामने आए हैं, जिसमें मुंबई को 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान के 14 मैचों में जीत मिली है. जबकि जयपुर में दोनों टीमों ने 8 बार एक दूसरे को फेस किया है जिसमें राजस्थान ने 6 बार बाजी मारी है. इस हिसाब से राजस्थान का अपने ग्राउंड पर एमआई के खिलाफ पलड़ा भारी है.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर काफी रन बने हैं, पिछले मैच में गुजरात ने 209 रन बनाए थे, जिसको राजस्थान ने 16वें ओवर में ही चेज कर लिया था. यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां की पिच पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रहती है क्योंकि पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए गेंद की गति नुकसानदेह साबित हुई, जबकि राशिद खान ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए और राजस्थान के लिए, महेश थीक्षाना ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए. पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते है. इस स्टेडियम में इस सीजन अब तक 3 मैच ही खेले गए हैं. राजस्थान को दोनों मुकाबलों में हार, जबकि एक मैच में जीत मिली है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल/शुभम दुबे
००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies