आज से उबले चावल और मिल्ड चावल के प्रकारों पर लगेगा 20 फीसदी निर्यात शुल्क

  • 01-May-25 08:31 AM

नई दिल्ली, 01 मई। चावल के निर्यात को विनियमित करने और घरेलू खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वित्त मंत्रालय ने उबले चावल और कुछ प्रकार के मिल्ड चावल पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया है. यह निर्यात शुल्क आज (1 मई) से लागू हो गया है.
मंत्रालय से जारी सर्कुलर के अनुसार, निर्यात शुल्क में उबला हुआ चावल, जीआई मान्यता प्राप्त और अन्य किस्में तथा विशिष्ट सीमा शुल्क वर्गीकरण के तहत अन्य चावल शामिल हैं, जिसमें अर्ध-मिल्ड या पूरी तरह से मिल्ड चावल शामिल हैं, चाहे पॉलिश या ग्लेज्ड हो या नहीं.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment