आप नेता आतिशी ने एयर इंडिया विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाक़ात की

  • 14-Jun-25 03:27 AM

नई दिल्ली,14 जून (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी भी अहमदाबाद पहुंच कर अहमदाबाद विमान हादसे में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने वहां पार्टी के विधायक व कार्यकर्ताओं से हादसे से जुड़ें हर किसी की हरसंभव मदद करने की अपील की है.
उन्होंने घायलों से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, आज अहमदाबाद आई। एयर इंडिया विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाक़ात की। सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों से पूरी घटना के बारे में सुन कर दिल दहल गया। सभी पहली उत्तरदाता - डॉक्टर, प्रशासन, फायर सर्विस, स्थानीय निवासियों - को मेरा सलाम। इतनी मुश्किल परिस्थिति में लोगों की मदद करने के लिए सामने आना बहुत पुण्य का काम है। आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रशासन, परिवारों और अस्पताल की हर संभव मदद के लिए मौजूद हैं
बता दें कि अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. यह कमेटी विमान हादसे जैसी घटनाओं को रोकने और उसे निपटाने के लिए जारी मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों की विस्तृत जांच करेगी. साथी ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हो इसके लिए भी व्यापक दिशा निर्देश की जाएगी. उधर, अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर बैठक का दौर जारी है. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच जारी है. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक घटनास्थल का जायजा लेने गए थे. इस दुर्घटना में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment