आयकर विभाग का एक्शन, ज्वैलर्स से जुड़े 50 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी; मचा हड़कंप

  • 12-Oct-23 12:21 PM

बेंगलुरु 12 Oct, (Rns): आयकर विभाग गुरुवार को बेंगलुरु में ज्वैलर्स से जुड़े 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी ज्वैलर्स के कार्यालयों और आवासों और कॉफी बोर्ड के सचिव एम.चंद्रशेखर से जुड़े परिसरों पर भी हो रही है।

छापेमारी मल्लेश्वरम, सदाशिवनगर, डॉलर्स कॉलोनी, मथिकेरे, सरजापुर रोड, आरएमवी एक्सटेंशन और अन्य इलाकों में की गई। पिछले हफ्ते, बेंगलुरु में कर चोरी की पृष्ठभूमि में ज्वैलर्स पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। सूत्रों ने बताया कि प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर वर्तमान छापेमारी की जा रही है।

कॉफी बोर्ड के सचिव चन्द्रशेखर के आवास और कार्यालय पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी ज्वैलर्स के साथ चन्द्रशेखर के लेनदेन के मद्देनजर हो रही है। आयकर कर्मी 120 कारों में आए और पूरे शहर में एक साथ छापेमारी शुरू की। टीमें चेन्नई, नई दिल्ली से जुटाई गई हैं। छापेमारी के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment