आयातित खाद्य तेलों पर ड्यूटी बढऩे से मोपा ने आभार जताया
- 19-Sep-24 08:11 AM
- 0
- 0
जयपुर ,19 सितंबर । मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) ने केन्द्र सरकार द्वारा आयातित खाद्य तेलों पर 20 फीसदी ड्यूटी बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। मोपा अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि आयातित खाद्य तेलों पर ड्यूटी बढऩे से देश के तिलहन उत्पादक किसानों को भारी राहत मिली है। डाटा ने कहा कि आगामी सोयाबीन की बंपर फसल को ध्यान में रखते हुए एमएसपी पर सरकारी खरीद की व्यवस्था करने का आश्वासन देने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस एतिहासिक फैसले से देश तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में आत्म निर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा। देश में बंद पड़े तेल उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी तथा किसानों का उत्साहवर्धन होगा।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...