आरएएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जोधपुर में 100 परीक्षा केन्द्रों पर

  • 01-Oct-23 07:27 AM

जोधपुर 01 Oct, (Rns) । जोधपुर के 100 विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में 1 अक्टूबर रविवार को होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा रविवार को एक सत्र में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। इन 100 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही परीक्षा में 32 हजार 614 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
आयोग की ओर से सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जा चुका है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने से 60 मिनट पूर्व अर्थात् प्रातः 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment