
आर माधवन और फातिमा सना शेख़ की फिल्म आप जैसा कोई का पहला गाना जब तू सजन रिलीज़
- 29-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
एक्टर आर माधवन ने अपनी आगामी नेटफ्लिक्स रोमांटिक ड्रामा सीरीज़, आप जैसा कोई, का पहला गाना जब तू सजन रिलीज़ कर दिया है, औरउन्होंने इस गाने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, वो एक गाना जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार थाज् अब आपकेलिए! सुनिए और बताइए क्या मैं सही हूं।इस दिल को छू लेने वाले गीत को रोचक कोहली ने संगीतबद्ध किया है, मोहित चौहान ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, और इसके भावपूर्ण बोलगुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। जब तू सजन सच्चे, गहरे और सुकून देने वाले प्यार की कहानी कहता है — ऐसा प्यार जो आत्मा को छू जाए और जीवनका हिस्सा बन जाए।गाने में आर माधवन और फातिमा सना शेख़ की जोड़ी दिखाई देती है, जिनके बीच की कोमल केमिस्ट्री इस गाने की भावनात्मक गहराई को और भीप्रभावशाली बनाती है। आप जैसा कोई की कहानी पारंपरिक सोच और आधुनिक जीवनशैली के टकराव को दर्शाती है, जहां दो विपरीत स्वभाव केकिरदार-श्रीरेणु और मधु-एक-दूसरे के जीवन से जुड़ते हैं।यह सीरीज़ माधवन के लिए एक अहम वापसी है, जहाँ वे एक रोमांटिक किरदार में नजर आएंगे। उनके अभिनय में अनुभव और भावनाओं की गहराई है, जो इस प्रेम कहानी को एक अलग ऊंचाई पर ले जाती है।नेटफ्लिक्स पर जल्द स्ट्रीम होने वाली आप जैसा कोई न सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा है, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा भी है जो दिल से जुड़ती है। जबतू सजन इस सफर की खूबसूरत शुरुआत है और यकीनन श्रोताओं के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगा।यह गाना अब सोनी म्यूजि़क इंडिया के बैनर तले सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Related Articles
Comments
- No Comments...