आ गई कांतारा चैप्टर 1 की ओटीटी रिलीज की तारीख, 31 अक्तूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
- 28-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में 2 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाया। अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगी। जानें कब और कहां देखें फिल्म।कांतारा चैप्टर 1, 31 अक्तूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा साहसिक अनुभव को देखने के लिए तैयार हो जाइए। कांतारा चैप्टर 1, अक्तूबर 31 को प्राइम पर आने वाली है। निर्माताओं ने फिल्म के एक दृश्य का ट्रेलर भी जारी किया है। इसमें ऋषभ के किरदार और उसके साथियों को लडऩे की तैयारी करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म मूल कन्नड़ के साथ-साथ कई दूसरी भाषाओं के डब संस्करणों में भी रिलीज होगी।कई फैंस ने देखा कि यह फिल्म हिंदी में नहीं रिलीज होगी। इस पर एक फैन ने लिखा हिंदी लाओगे तो ही हिट रिव्यू आएंगे। एक अन्य ने लिखा, हिंदी का क्या? कई लोगों ने टिप्पणी करके पूछा कि हिंदी संस्करण कब रिलीज होगा। कुछ लोगों ने आश्चर्य जताया कि फिल्म ओटीटी पर इतनी जल्दी क्यों रिलीज हो रही है। एक यूजर ने लिखा 2 अक्तूबर को थिएटर रिलीज और 31 अक्तूबर को ओटीटी रिलीज? इतनी जल्दी।आपको बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 2022 की हिट फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है। ऋषभ शेट्टी ने इसका निर्देशन किया है और इसे लिखा है। यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने छावा (807) करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। इसने रिलीज के पहले 25 दिनों में दुनिया भर में 813 करोड़ रुपये की कमाई की।
Related Articles
Comments
- No Comments...

