इंग्लैंड बनाम भारत: विराट कोहली को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

  • 18-Jun-25 09:15 AM

नईदिल्ली,18 जून। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इस सीरीज में भारतीय टीम को कोहली की लडऩे वाली भावना की कमी जरूर खलेगी।
कोहली ने इस सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक वीडियो में स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है भारत को कोहली की लडऩे की भावना की कमी जरूर खलेगी। मैदान पर उनके द्वारा टक्कर देने की ताकत और जीत की ललक यही उनकी सबसे बड़ी पहचान रही है। उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 18 ऐसा बना लिया था कि अब किसी और की पीठ पर वो नंबर देखना थोड़ा अजीब लगेगा। वह भारत के लिए लंबे समय तक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।"
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने बताया कि जब कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहा तो उन्होंने उन्हें मैसेज भेजा था।
स्टोक्स ने आगे कहा, "मैंने उन्हें लिखा था कि अब उनके खिलाफ नहीं खेल पाऊंगा, इसका अफसोस रहेगा। मुझे कोहली के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा लगता था। हम दोनों के बीच मैदान पर वही जुनून, वही टक्कर होती थी जैसे किसी जंग में उतर रहे हों।"
स्टोक्स ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "वह हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि भारत में उन्हें जमकर सराहना मिली होगी। यहां इंग्लैंड में भी खिलाड़ी उनकी तारीफ करते हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी निरंतरता, जुनून और खेल के प्रति उनका समर्पण देखने लायक रहा है। कोहली जैसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं। वह सच में एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और अपने करियर से यह साबित भी किया है।"
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाने में सफल रहे थे।
इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है। कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले थे।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment