इंडिगो की उड़ान के पायलट ने की ईंधन मेडे कॉल, बेंगलुरु में कराई लैंडिंग

  • 21-Jun-25 03:11 AM

बेंगलुरु,21 जून (आरएनएस)। अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान मेडे कॉल काफी चर्चा में रही थी। पायलट द्वारा यह कॉल विमान को कोई खतरा होने और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर की जाती है। अब ऐसी ही कॉल गुरुवार रात को इंडिगो की एक गुवाहाटी से चेन्नई जा रही एक उड़ाने के पायलट ने की है। उन्होंने विमान में ईंधन की कमी को देखते हुए यह कॉल की थी। उसके बाद विमान को चेन्नई की जगह बेंगलुरु भेजकर सुरक्षित उतार लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6764 को अपर्याप्त ईंधन के कारण पायलट द्वारा फ्यूल मेडे कॉल जारी करने के बाद बेंगलुरु की ओर मोडऩा पड़ा। चेन्नई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ से विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया था। इसके बाद उसका मार्ग परिवर्तन कर बेंगलुरु भेजा गया। उस दौरान विमान में 168 यात्री सवार थे। रात करीब सवा 8 बजे विमान ने सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में लैंडिंग की।
जब विमान में ईंधन की कमी हो और विमान को खतरा हो तो पायलट ईंधन मेडे कॉल करते हैं। यह कॉल अंतरराष्ट्रीय विमानन संचार प्रोटोकॉल का हिस्सा है। इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर है और तत्काल कुछ करना होगा। इस कॉल का उपयोग विमानन और समुद्री क्षेत्र में किया जाता है। इस कॉल का उद्देश्य विमान को खतरा होने और किसी भी तरह विमान और विमान में बैठे लोगों को सुरक्षित बचाना होता है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment