इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

  • 17-Jun-25 09:08 AM

नागपुर,17 जून (आरएनएस)। कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह उस समय इमरजेंसी में नागपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा, जब उसमें बम की धमकी मिलने की खबर सामने आई. जैसे ही यह सूचना मिली कि विमान में विस्फोटक हो सकता है, तुरंत नागपुर एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया और रनवे खाली कराया गया. पायलट ने पूरी सतर्कता बरतते हुए विमान को सुरक्षित लैंड कराया.
पिछले कुछ समय में ऐसी कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुई हैं. इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं. नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस माध्यम से धमकी मिली, उसकी भी तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शरारत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा. एयरलाइन और डीजीसीए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच का आदेश दिया है.
हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही फ्लाइट को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment