इंदिरा आईवीएफ ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुरू किया नया फर्टिलिटी सेंटर

  • 10-Jun-25 03:09 AM

सीतापुर, 10 जून (आरएनएस)। इंदिरा आईवीएफ ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अपने नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे राज्य में इसकी उपस्थिति और भी सुदृढ़ हुई है। यह सेंटर ग्राउंड फ्लोर, होटल मधुरसा के पास, स्टेशन रोड, सेकेंड बटालियन, सीतापुर पर स्थित है। यह विस्तार इन्दिरा आईवीएफ की नवीन रिप्रोडक्टिव तकनीकों को व्यक्तिगत देखभाल के साथ जोड़कर फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को अधिक सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सेंटर का उद्घाटन डॉ. पवन यादव, चीफ आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (लखनऊ), जोनल बिजनेस डायरेक्टर, इंदिरा आईवीएफ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर, डॉ. ज्योति द्विवेदी, सेंटर हेड, इंदिरा आईवीएफ सीतापुर भी उपस्थित रहे। इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉ-फाउण्डर नितिज मुर्डिया ने कहा, इंदिरा आईवीएफ का लक्ष्य भारत के हर कोने तक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट सेवाएं सुलभ कराना है। सीतापुर सेंटर की शुरुआत हमारे इसी प्रयास का प्रमाण है, जिसमें हम अत्याधुनिक रिप्रोडक्टिव तकनीकों और मरीज-केंद्रित देखभाल को उत्तर प्रदेश के परिवारों के करीब ला रहे हैं। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति को माता-पिता बनने के सपने को साकार करने का अधिकार है, और यह नया सेंटर उसी दिशा में एक और कदम है। डॉ. पवन यादव, चीफ आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इन्दिरा आईवीएफ लखनऊ) ने कहा, हमारा उद्देश्य नि:संतानता को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना और तकनीक-समर्थित आईवीएफ उपचार प्रदान करना है। जब कोई दंपत्ति इंदिरा आईवीएफ सेंटर में परामर्श और जांच के लिए आता है, तो हमारे विशेषज्ञ न केवल कारण बताते हैं बल्कि पूरी उपचार प्रक्रिया में उनका साथ भी निभाते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप व्यक्तिगत और प्रमाण-आधारित फर्टिलिटी केयर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा विनम्र प्रयास है कि हम उनकी आशाओं को साकार करें और उनके जीवन में खुशियाँ लौटाएं। डॉ. ज्योति द्विवेदी, सेंटर हेड, इंदिरा आईवीएफ सीतापुर ने कहा, हमारे पास आने वाले अधिकतर मरीजों को यह जानकारी नहीं होती कि जीवनशैली, उम्र या पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं भी उनकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं। हमारा उद्देश्य न केवल उपचार उपलब्ध कराना है, बल्कि सही समय पर सही जानकारी भी देना है। हमारे नए सेंटर में, हम मरीजों को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित, भरोसेमंद और विशिष्ट देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे वे आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ अपनी यात्रा शुरू कर सकें।
भारत भर में 150+ क्लीनिकों के अपने नेटवर्क को और विस्तारित करते हुए इंदिरा आईवीएफ का सीतापुर सेंटर इस तेजी से विकसित होते क्षेत्र में विशेषज्ञ प्रजनन सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाएगा। यह विस्तार विविध जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने, समय पर हस्तक्षेप उपलब्ध कराने और नवीन रिप्रोडक्टिव तकनीकों को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment